उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देश पर दीपावली त्यौहार पर पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए । जिससे अराजकता की स्थिति न आए। उसके लिए पुलिस टीम लगातार रुट मार्च कर रही है। नगर समेत गांवों में भी पुलिस एलर्ट दिखी । सोमवार की शाम मियांपुर चौकी इंचार्ज गिरीश मिश्रा के नेतृत्व में क्षेत्र के कई स्थानों पर आदिवासियों गरीब व असाहय के बीच दीपावली का उत्सव मनाया ।
नगर के रोडवेज बस स्टैंड व सड़क के किनारे रह रहे लोग, रिक्शा चालक व गरीब व विकलांग और आदिवासियों के बीच पुलिस ने दीपावली का त्योंहार मनाया । उन्हें मिठाई, लाई, दीया समेत अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया । पुलिस की मदद से गरीबों के चेहरे खिल उठे । इस कार्य से क्षेत्र की जनता व सम्माननीय लोग के द्वारा सराहना की जा रही है असाहय व गरीब लोगो ने मियापुर चौकी इंचार्ज व पुलिस टीम को ढ़ेर सारा आशीर्वाद दिया।इब अवसर पर मियांपुर चौकी इंचार्ज गिरीश मिश्रा , कांस्टेबल सुधीर, नितेश, आनन्द कुमार समेत अन्य पुलिस के जवान शामिल रहे।
You must be logged in to post a comment.