उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) ज्ञानपुर भदोही । एआरटीओ अरुण कुमार ने ज्ञानपुर में चेकिंग अभियान चलाया और कई लोगों का चालान भी काटा गया। एआरटीओ अरुण कुमार ने बताया कि इस तरह का चेकिंग अभियान लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि हेलमेट लगाकर बाइक चलाएं और सीट बेल्ट लगाकर कार या चार पहिया वाहन चलाएं क्योंकि हेलमेट लगाने से अगर कहीं कोई दुर्घटना होने पर सिर में चोट लगने से बचाता है ।जो कि जानलेवा साबित हो सकता है लोगों को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए समय-समय पर यातायात को लेकर शासन एवं प्रशासन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करती रहती है फिर भी कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं और बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हैं और खुद को नुकसान पहुंचाते हैं। हालांकि एआरटीओ ने इस अभियान की सफलता के बारे में कहा कि करीब 65 से 70% लोग जागरूक हुए हैं। जो कि हेलमेट लगाकर बाइक चला रहे हैं और प्रयास यही है कि सभी लोग हेलमेट लगाकर चलें और सीट बेल्ट बांधकर चार पहिया वाहन चलाएं और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें और खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी रखें।
रिपोर्ट – विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही
You must be logged in to post a comment.