उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: निर्वाचन आयोग कि मानसा अनुरूप भारतीय जनता पार्टी द्वारा मतदाता घर-घर संपर्क अभियान का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। नगर निकाय चुनाव प्रभारी भाजपा के प्रदेश मंत्री देवेश कोरी ने पुरानी बाजार से घर घर मतदाता संपर्क अभियान की शुरुआत करके पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि कोई भी मतदाता मतदाता सूची में अंकित होने से वंचित न रहे। इसके लिए घर घर संपर्क करके मतदाता पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करें ताकि मतदाताओं की संख्या बढे और मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा। बताया कि 1 नवंबर से 6 नवंबर तक छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में बढ़ाने का विशेष अभियान चुनाव आयोग द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान प्रतिशत बढ़ाना जरूरी है। इसके लिए 18 साल से ऊपर कोई भी व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस कार्य में सभी कार्यकर्ता रुचि लेकर मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए घर घर जनसंपर्क जरूर करें । इसके पहले उन्होंने हनुमान मंदिर में पार्टी जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे की अध्यक्षता में नगर कमेटी, बूथ अध्यक्षों की बैठक करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में नगर अध्यक्ष श्याम गुप्ता, जवाहर सोनी, बृजेंद्र शुक्ला, शंकर यादव आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.