*नगर क्षेत्र के बच्चों ने क्रीडा प्रतियोगिता में दिखाया दमखम*

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: नगर क्षेत्र की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीत हासिल करने को लेकर कडी प्रतिस्पर्धा की। जिसमें 28 विद्यालयों के लगभग 500 बच्चों ने हिस्सा लिया।

नगर क्षेत्र की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एबेनेजर पूमावि में हुई। इसका शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी रमेश चंद्र पटेल ने किया। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालक 50 मी दौड में करन पहले, ऋषभ दूसरे, बालिका वर्ग मंे साक्षी पहले व मनीषा दूसरे स्थान पर रहीं। कबड्उी में कम्पोजिट विद्यालय डिलौरा विजेता, खोह उप विजेता, खो-खो में खोह विजेता, कम्पोजिट बनकट उप विजेता रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संयोजक कुलदीप सिंह ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर विजय प्रकाश शुक्ला, इंद्रेश कुमार श्रीवास्तव, राधेश्याम पांडेय, प्रेमनरेश, विश्वबंधु पांडेय, कप्तान सिंह, बुद्धविलास, आराधना सिंह, चंद्र किशोर पाल, आशा पांडेय, संध्या, शिखा, दीप्ति मिश्रा, प्रियंका, ऊषा सिंह, सविता सिंह, सुधा देवी, ललिता, माधुरी, रामजी, धर्मेंद्र, रामकृष्ण मौर्या और घनश्याम गर्ग आदि शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट