उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा शनिवार को जनपद चित्रकूट के राणांग तालाब गढिंवा के पास बहुउद्देशीय हब बनाएं जाने के लिए जमीन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने बताया कि अंतर्राज्यीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मार्ग पर प्रदेश की सीमा के अंदर बहुदेशीय हब में विकसित किए जाने वाली सुविधाओं यथा किसान माल, विद्यालय, हॉस्पिटल, बस स्टैंड आदि का निर्माण संबंधी प्रशासकीय विभाग द्वारा अपने विभाग बजट से कराया जाना है। उन्होंने बताया कि हब में एक पुलिस चेक पोस्ट भी बनाया जाएगा। उन्होंने उप जिलाधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि एक मोटा-मोटा लेआउट बना ले। उन्होंने कहा कि सभी विभाग एक प्रस्ताव जल्द से जल्द से बनाकर भेज दे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सत्येंद्र नाथ, जिला पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.