छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन 10 तक

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया ने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं को सूचित किया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं सहित) योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 के लिए शासन स्तर से संशोधित समय-सारिणी निर्गत की गयी है। संशोधित समय-सारिणी के अनुसार छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 2022 आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी छात्र-छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किये जाने के लिए अंतिम तिथि 14 दिसम्बर 2022 तथा छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र-छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किये जाने एवं आनलाइन आवेदन प्राप्त करने, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करने तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने के लिए अंतिम तिथि 19 दिसम्बर 2022 निर्धारित की गयी है।

उन्होंने जनपद के समस्त————————–

इन्स्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी में तमन्ना का हुआ चयन

चित्रकूट: प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कर्वी चित्रकूट पुष्पा वर्मा ने बताया कि विद्यालय की दो छात्राओं नन्दनी मिश्रा तथा तमन्ना का चयन इन्स्पायर एवार्ड मानक प्रदश्रनी 2021-2022 में जनपद स्तर पर हुआ है। जिसमें इन दोनों छात्राओं ने अपने मॉडल के साथ गाँधी इण्टर कॉलेज उरई में 2 नवम्बर 2022 को प्रतिभाग किया गया था। उन्होंने बताया कि अब राज्य स्तर में प्रतिभाग करने के लिए जनपद चित्रकूट से तमन्ना (कक्षा-9जी) का चयन हुआ है। यह पूरे जनपद के लिये गर्व का विषय है। बताया कि छात्राओं की इस उपलब्धि में प्रभारी शिक्षिका रीतू द्विवेदी का पूर्ण सहयोग एवं प्रयास प्रशंसनीय रहा है।

प्रधानाचार्या ने बताया कि इन्स्पायर एवार्ड मानक भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम है, जो कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करता है तथा इसका उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता विकसित करना एवं विज्ञान के क्षेत्र में नवाचारों को लक्षित करना है। इस योजना में छात्रों को जनपद स्तर पर दस हजार रूपये की सहयोग राशि भी मॉडल बनाने के लिए सरकार की तरफ से प्रदान की जाती है।

– दशमोत्तर शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं से कहा कि इन तिथियों के अनुसार समयबद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित कर लें।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट