राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में नगर निकाय निर्वाचन- 2022 के संबंध में निर्वाचन कार्य में तैनाती समस्त अधिकारियों के साथ बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए नियमानुसार प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी यह सुनिश्चित कराएं की सकुशल संपन्न हो। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारीगण को जो प्रभार दायित्व दिए गए हैं, उसको संवेदनशीलता के साथ करेंगे और अपने कार्य के प्रति उत्तरदाई होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील की सूची मुख्यालय को भेज दिया गया है। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रकाश, पेयजल, टॉयलेट कि जो मूलभूत सुविधाएं हैं उसको सुनिश्चित कराएं व उनका सहयोग सभी अधिशासी अधिकारी कराएंगे। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारीयों व अधिशासी अधिकारियों से कहा की अधिसूचना जारी होने के तुरंत दो-तीन घंटे के अन्दर टीम बनाकर हार्डिंग को उतरवाए। कहा कि मतगणना स्थलों पर किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि संवेदनशील बूथों को दो-तीन दिन के अंदर चेक कर ले अभी समय है, उसमें परिवर्तन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर पोलिंग बूथ आबादी से दो-तीन किलोमीटर के अंदर हैं तो ठीक है, वहां आने जाने के लिए रास्ता को भी देखें। उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किये कि वार्ड में अभी से चर्चाएं चुनाव की चल रही हैं, उस पर नजर रखें, जो प्रभावी कार्रवाई करना हो उसको अभी से कर चुनाव शुचिता पूर्ण व निर्भीक होकर व स्वतंत्रतापूर्वक चुनाव कराएं। उन्होंने कहा कि जहां नॉमिनेशन होगा वहां अलर्ट रहें। उन्होंने डीसी मनरेगा धर्मजीत से कहा कि वीडियोग्राफी की व्यवस्था पर्याप्त होनी चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद कुमार झा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.