राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्प्रति चल रहे अर्हता 1 जनवरी 2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान आयोग द्वारा नियत चतुर्थ विशेष अभियान की अन्तिम तिथि 4 दिसम्बर 2022 को चित्रकूटधाम मण्डल के जनपद चित्रकूट के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के पोलिंग स्टेशनों पर तैनात बीएलओ द्वारा अर्ह मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावलियों में सम्मिल्लित किये जाने के लिए प्राप्त किये जा रहे फार्म 6 एवं मृत मतदाताओं के नाम नामावलियों से अपमार्जित किये जाने के लिए फार्म -7 की समीक्षा इलेक्ट्रोरल रोल आब्जर्वर, आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा आर पी सिंह द्वारा जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, उप जिलाधिकारी चित्रकूट, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार चित्रकूट के साथ की गई। इसके बाद मण्डलायुक्त ने जनपद चित्रकूट के कतिपय पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। चित्रकूट इण्टर कालेज के पोलिंग स्टेशन पर तैनात बीएलओ द्वारा कुल 20 फार्म-6, 14 फार्म-7 व 2 फार्म-8 प्राप्त किये गये। पाया गया कि फार्म 6 में सम्बन्धित मतदाता के हस्ताक्षर नहीं है तथा फार्म में इण्ट्री सही नहीं पाई गयी और सम्बन्धित मतदाताओं को प्राप्ति रसीद नहीं दी जा रही है। जिस पर सम्बन्धित बीएलओ एवं सुपरवाइजर को निदेशित किया कि फार्म की समस्त इण्ट्री की जांच कर लें और सम्बन्धित मतदाताओं को फार्म की प्राप्ति की रसीद अवश्य उपलब्ध कराये। कम्पोजिट विद्यालय कर्वी के पोलिंग स्टेशन पर तैनात बीएलओ द्वारा कुल 34 फार्म-6, 14 फार्म-7 व 8 फार्म-8 प्राप्त किये गये फार्मों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 1 मतदाता द्वारा दिये जा रहे आधार कार्ड स्वतः सत्यापित नहीं है, मतदाताओं को प्राप्ति रसीद नहीं उपलब्ध कराई जा गयी है। मौके पर उपस्थित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण तथा सुपरवाइजर एवं बीएलओ को निदेशित किया कि आधार कार्ड पर सम्बन्धित मतदाता के हस्ताक्षर अवश्य कराये तथा क्षेत्र के कोई भी अर्ह मतदाता छूटने न पायें इसके लिए वार्ड मेम्बरो से सम्पर्क कर अर्ह मतदाताओं को चिन्हित करते हुए उनके घर -घर जाकर फार्म-6 भरवाना सुनिश्चित करें तथा मतदाताओ को फार्म की प्राप्ति रसीद अवश्य उपलब्ध करायी जाये। सुपरवाइजर व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निदेशित किया कि बीएलओ के कार्य की नियमित समीक्षा की जाये। बीएलओ गौरा देवी द्वारा पूर्व में 27 फार्म- 6 प्राप्त होना बताया गया जिस पर उन्होंने उनके कार्य की सराहना की गयी। प्राथमिक विद्यालय शिवरामपुर के पोलिंग स्टेशन में तैनात बीएलओ द्वारा कूल 22 फार्म-6 प्राप्त किये गये। बीएलओ अवध नरेश द्वारा पूर्व में 40 फार्म 6 भरवाये गये जिस पर मण्डलायुक्त ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मौके पर उपस्थित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण को निर्देशित किया कि आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गौरा देवी एवं अवध नरेश को सम्मानित किया जाये।
सम्प्रति चल रहे पुनरीक्षण कार्यक्रम 8 दिसम्बर तक चलेगा। इसके संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को निदेशित किया कि कोई भी अर्ह मतदाता छूटने न पाये इसका अधिक से व्यापक प्रचार प्रसार कराये ताकि अधिक से अधिक समस्त अर्ह मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावलियों में सम्मिल्लित कराये जा सकें। उप जिलाधिकारी, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि जो सुपरवाइजर अपने कार्य में रूचि न ले रहे हों उनके साथ नियमित समीक्षा कर उन्हें फार्म-6 शत प्रतिशत घर-घर जाकर पूर्ण कराने के लिए निर्देशित करें।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.