इन्स्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी में तमन्ना का हुआ चयन

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कर्वी चित्रकूट पुष्पा वर्मा ने बताया कि विद्यालय की दो छात्राओं नन्दनी मिश्रा तथा तमन्ना का चयन इन्स्पायर एवार्ड मानक प्रदश्रनी 2021-2022 में जनपद स्तर पर हुआ है। जिसमें इन दोनों छात्राओं ने अपने मॉडल के साथ गाँधी इण्टर कॉलेज उरई में 2 नवम्बर 2022 को प्रतिभाग किया गया था। उन्होंने बताया कि अब राज्य स्तर में प्रतिभाग करने के लिए जनपद चित्रकूट से तमन्ना (कक्षा-9जी) का चयन हुआ है। यह पूरे जनपद के लिये गर्व का विषय है। बताया कि छात्राओं की इस उपलब्धि में प्रभारी शिक्षिका रीतू द्विवेदी का पूर्ण सहयोग एवं प्रयास प्रशंसनीय रहा है।

प्रधानाचार्या ने बताया कि इन्स्पायर एवार्ड मानक भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम है, जो कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करता है तथा इसका उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता विकसित करना एवं विज्ञान के क्षेत्र में नवाचारों को लक्षित करना है। इस योजना में छात्रों को जनपद स्तर पर दस हजार रूपये की सहयोग राशि भी मॉडल बनाने के लिए सरकार की तरफ से प्रदान की जाती है।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट