राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की स्मृति पर चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब एवं दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा आयोजित किए जा रहे स्थानीय चित्रकूट चैलेंज कप 2022 का शुभारंभ सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय के खेल प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम के सांसद आरके सिंह पटेल एवं सदर विधायक अनिल प्रधान, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र, पूर्व विधायक एवं मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन, सौरभ गोस्वामी सिविल जज चित्रकूट, प्रशासनिक अधिकारी डीआरआई अनिल जायसवाल, अशोक गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता, पंकज अग्रवाल वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापारी नेता, बी बी भदौरिया, हेमंत सिंह, कार्तिकेय द्विवेदी, शक्ति प्रताप सिंह तोमर, इंजीनियर, गुरु प्रसाद, विनोद केसरवानी आदि मौजूद रहे। सुरेंद्र पाल ग्रामोदय के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गयी। उद्घाटन मैच में रीवा का मुकाबला उत्तर प्रदेश के जौनपुर के मध्य खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए। आशीष मिश्रा ने 70, अमरजीत यादव ने 50 और प्रशांत 29 रनों का योगदान दिया। जौनपुर की ओर से सौरभ ने तीन जबकि आशीष और राजा, माधव मिश्रा ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जौनपुर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। नियमित अंतराल पर विकेट खोए और पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी। जौनपुर की ओर से सौरभ ने सर्वाधिक 70 रन बनाए जबकि रीवा की ओर से आशीष, अनुज एवं अमरजीत ने जौनपुर के दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। इस प्रकार रीवा ने 25 रन से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रीवा के आशीष मिश्रा को उनके हरफनमौला प्रदर्शन की वजह से आज का मैन ऑफ द मैच चुना गया। कल का मैच उत्तर प्रदेश की भदोही और बिहार राज्य की बक्सर के मध्य खेला जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने एवं मैच को संपन्न कराने में मदन तिवारी, मनोज सैनी, अनिल जायसवाल, राजेश इंजीनियर, सुनील दुबे, कमरुल इस्लाम, महेश प्रजापति, अशोक सिंह, रमाकांत कुशवाहा, मनीष, प्रवीण आदि का योगदान रहा। मैच में अंपायर की भूमिका उत्कर्ष सिंह, शिवाकांत द्विवेदी कमेंट्री ने किया। उद्घाटन सत्र का संचालन साकेत बिहारी शुक्ला ने किया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.