दुकानों में नाबालिक बच्चों से न लें काम – एसडीएम

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: मऊ के उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के नेतृत्व में सोमवार को देर शाम बाल श्रम रोकने के लिए दुकानों में जांच की गयी। जिसमें तहसील कार्यालय के ठीक सामने खुली पान की गुमटी में एक नाबालिक बालक से गुटखा बेचवाया जा रहा था। जांच के दौरान दुकान में मिले नाबालिक बच्चे को स्कूल में जाकर अध्ययन करने की सलाह दी गई। साथ ही दुकान बंद कराते हुए अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इस मौके पर मऊ थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी भोला नाथ कुशवाह आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट