बैंक कर्मचारी ने किसान को लगाया चूना

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) राजापुर, चित्रकूट: सरधुआ थाना के बड़हर का पुरवा निवासी रामप्रकाश पुत्र रंपत ने एसपी को पत्र भेजकर महिन्द्रा कोटक बैंक के कर्मचारी पर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने की शिकायत की है। रामप्रकाश ने बताया कि उसने मंझनपुर की एक दुकान से नया ट्रैक्टर लिया था। इसके लिए उसने एक बैंक में फाइनेंस कराने के लिए कागजात जमा किए थे। आरोप लगाया कि बैंककर्मी ने धोखाधड़ी कर ज्यादा रुपये का ऋण कराया और बाकी का धन हड़प लिया। इस संबंध में आरोपी बैंककर्मी अखिल मिश्रा ने उसे कुछ नहीं बताया और किसी तरह से उसे जानकारी हुई। उसने एसपी से जांच करवाकर कार्रवाई की गुहार की है।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट