राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: चित्रकूट में आयोजित हो रहे नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप का दूसरा मैच भदोही बनाम बक्सर के बीच खेला गया। भदोही ने टास जीत कर निर्धारित 20 ओवरों में 182 रन बनाया, उसके जवाब में बक्सर की टीम रनों का पीछा करते हुए उनकी पूरी टीम 121 रन पर ऑल आउट हो गई और और 60 रन से भदोही की टीम ने मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। कल भदोही का मुकाबला अपने ही पूल कि विजेता रीवा से होगा इस मैच में लक्ष्मण ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भदोही की तरफ से 58 रन का योगदान दिया तथा कृष्णा ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए ने तीन विकेट अर्जित किए। लक्ष्मण कि बल्लेबाजी के फल स्वरुप मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। डॉ सूर्यकांत चतुर्वेदी ग्रामोदय विश्वविद्यालय, राम मनोहर वर्मा तथा प्रदीप वर्मा मौजूद रहे। एम्पायरिंग में शिवाकांत त्रिवेदी और सागर त्रिपाठी ने भूमिका निभाई। कमेंट्री में शिवम त्रिपाठी तथा सर्वेश निगम रहे। कल का मैच ठीक 11ः00 बजे से रीवा बनाम भदोही के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.