राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय खेल प्रांगण में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप 2022 के प्रथम सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश की रीवा का मुकाबला उत्तर प्रदेश की भदोही के मध्य खेला गया। मैच के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। समाजसेवी एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता पंकज अग्रवाल, अभय वर्मा, मदन तिवारी, कालिका श्रीवास्तव, कार्तिकेय द्विवेदी आदि ने मैच के दौरान उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भदोही की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। भदोही की ओर से शिवम ने 30, रवि ने 24 और ज्ञान ने 18 रनों का योगदान दिया। रीवा के आशीष ने 3, अमन ने 2 तथा अमित एवं प्रियांशु ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। 163 रन के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी रीवा की टीम 15.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर केवल 79 रन ही बना सकी। इस प्रकार भदोही ने यह मैच 83 रन से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। जहां उसका मुकाबला रविवार को पूल बी की सेमी फाइनल विजेता से होगा। रीवा की ओर से सोमदेव ने सर्वाधिक 31 रनों का योगदान दिया। भदोही की ओर से शिवम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में केवल 7 रन खर्च करते हुए एक हैट्रिक सहित 4 विकेट प्राप्त किए। दीपांकर ने दो जबकि कृष्णा, सौरभ, आदर्श विकास ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। शिवम के उनके हरफनमौला प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया। चित्रकूट चैलेंज कप 2022 में कल से महिला वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। मैच में अंपायर की भूमिका सुमित मिश्रा, ऋषभ द्विवेदी, कमेंटेटर सैम त्रिपाठी, सर्वेश निगम एवं स्कोरर शशि भूषण सिंह रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.