राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय, उद्यमिता खेल परिसर में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप 2022 में बुधवार को महिला वर्ग के 2 मुकाबले खेले गए। मैच से पूर्व सतना जिलाधिकारी अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं डॉ. परीक्षित सीईओ जिला पंचायत सतना, हीरालाल मिश्र टी आई चित्रकूट, आशीष जैन एसडीओपी चित्रकूट, बसंत भैया, कांग्रेस पार्षद रवि माला सिंह, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चित्रकूट दिव्या त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश्वरी द्विवेदी, शिव शंकर पांडेय, लेफ्टिनेंट रीना मालवीय, सुनील दुबे, कार्तिकेय द्विवेदी, प्रबल प्रताप श्रीवास्तव, रोज रजौला स्टेट आदि ने टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया।
प्रथम मैच में वीकेएस स्पोर्ट्स पटना ने पूर्वांचल स्पोर्ट्स वाराणसी के खिलाफ टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में छह विकेट खोकर 79 रन बनाए। पटना की ओर से रिद्धिमा एवं प्रिया पटेल ने 19 रन बनाए जबकि वाराणसी की ओर से अर्चना ने 3 और नबीला ने 1 विकेट प्राप्त किया। जवाब में पूर्वांचल स्पोर्ट्स वाराणसी ने शिवानी के 49 एवं अनुष्का के 18 रनों के योगदान से मैच को 10 विकेट से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। प्रथम मैच की मैन ऑफ द मैच वाराणसी की अनुष्का रहीं।
दूसरे मैच में मध्य प्रदेश के रीवा का मुकाबला उत्तर प्रदेश की मुगलसराय के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रीवा की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में छह विकेट खोकर 81 रन बनाए। ज्योत्सना ने सर्वाधिक 18 रनों का योगदान दिया। मुगलसराय की ओर से सोनल ने 3 ओवरों में केवल 7 रन खर्च कर 3 विकेट प्राप्त किया। मुगलसराय ने 82 रनों का लक्ष्य आसानी से 13.3 ओवरों में केवल 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। मुगलसराय की प्रज्ञा सिंह ने 36 और सोनू ने 15 रनों का योगदान दिया। सोनल को दूसरे मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आज के मैच के अंपायर सुमित एवं ऋषभ, स्कोरर शशिभूषण सिंह, कमेंटेटर सर्वेश निगम एवं स्वयं त्रिपाठी रहे। मैच को संपन्न कराने में सुनील द्विवेदी, राधेश्याम वाघमारे, रमाकांत कुशवाहा, ऋषभदेव पांडेय आदि का योगदान सराहनीय रहा। कल का पहला मैच मध्यप्रदेश के सतना व उत्तर प्रदेश के कानपुर के मध्य खेला जाएगा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.