गौ रक्षक सेना ने एसपी से मुलाकात कर बताई गौवंश की स्थिति

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: गौ रक्षक सेना के जिलाध्यक्ष रवि करवरिया ने संगठन पदाधिकारियों के साथ सोमवार को पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह भेंट करने के साथ जिले में गौवंश की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनका संगठन गौ सेवा और गौ संरक्षण के लिए सभी गौशालाओं का भ्रमण करता है। कई बार इसमें समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नियमानुसार होने वाले कार्यों में पुलिस टीम सभी का सहयोग करेगी। इस मौके पर जिला प्रभारी रूद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट