उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।चोरसंड धर्मापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गौराबादशाहपुर में जफराबाद के विधायक जगदीश नारायण राय ने हेल्थ एटीएम का उद्घाटन किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि हेल्थ एटीएम के माध्यम से क्षेत्र के लोगों 56 प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी जांचों की सुविधा निशुल्क मिल सकेगी। इसके माध्यम से लम्बाई, वजन, बीएमआई, बीएमआर, बाडी वाटर, फैट फ्री वेट, मसल मास, स्केलेटरल मसल, बाडी फैट, पीएसयूबीएफएटी, विसेरल फैट, बोन मास, शरीर का तापमान, आक्सीजन, पल्स, बीपी डायलोस्टिक, बीपी सिस्टोलिक, बसल मेटाबोलिक रेटिंग, मेटाबोलिक एज, 12 लीड ईसीजी सहित कुल 56 प्रकार की जांचें नि: शुल्क मिल सकेंगी। उद्घाटन के मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज कुमार, कार्यकारी अधिकारी (ईओ) अनुपम सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.