*यातायात टीम ने दो व चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर वाहनों का किया पेण्डिंग ई-चालान*

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला’ के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में टीआई मनोज कुमार व टीएसआई योगेश कुमार यादव एवं उनकी टीम द्वारा कर्वी शहर में दो व चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी । चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरलोड सवारी, ओवरस्पीड, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट की चेकिंग की गयी। वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेडफोन या मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के लिए बताया गया। चेकिंग के दौरान मालवाहक वाहन को भी चेक किया गया। जिसमें सवारी पाए जाने पर पेंडिंग चालान किया गया। यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर पालन करने के लिए जागरूक किया गया एवं यातायात जागरूकता पम्पलेट्स वितरित किये गये । वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने, हेमलेट, सीट बेल्ट लगाने एवं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए बताया गया । टीएसआई द्वारा वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने के लिए जागरूक किया गया तथा धीमी गति से वाहन चलाने के लिए निर्देशित किया गया ।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट