उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।कांग्रेस नेता उमेश चंद्र मिश्रा को उत्तर प्रदेश कांग्रेश किसान मोर्चा का चंदौली व भदोही का प्रभारी बनाया गया है किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुयशमणि त्रिपाठी ने उन्हें यह दायित्व सौंपा है । मूल रूप से वाराणसी के निवासी उमेश चंद्र मिश्रा किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव व वर्तमान में प्रदेश महासचिव पद पर हैं ।पिछले कुछ वर्षों से कार्य में सक्रिय उमेश चंद्र मिश्रा को या बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी उसे वह मेहनत लगन से बखूबी निभाने व कांग्रेस को मजबूत करने के साथ दोनों जनपदों में संगठन का विस्तार व कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। साथ ही मिश्रा ने कहा कि यह जिम्मेदारी के लिए शीर्ष नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद ।हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं पर विश्वास जताते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है । जिसे मैं व हमारी टीम के साथ खरा उतरने का प्रयास करूंगा ।मिश्रा को जिम्मेदारी मिलते ही उनके आवास पर क्षेत्र के नेताओं व आसपास के लोग का बधाइयां देने का तांता लगा हुआ है
You must be logged in to post a comment.