विद्यालयों के आपरेशन कायाकल्प के कार्याें में कराएं प्रगति – डीएम

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में मंगलवार को कायाकल्प अभियान, मनरेगा कार्य अमृत सरोवर, खेल मैदान व ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी स्थापना एवं एस एल डब्ल्यू एम के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने कायाकल्प के अंतर्गत आने वाले 19 पैरामीटर के बिंदु, पीने का पानी, बॉयज टॉयलेट, गर्ल टॉयलेट इलेक्ट्रीफिकेशन एंड एक्वायरमेंट, मल्टीपल हैंड वॉस यूनिट, क्लासरूम में टायल, किचन सेड, स्कूल की सफेदी, रैम्प व रेलिंग, विद्युत कनेक्शन, छात्र एवं छात्राओं का टॉयलेट घर, रनिंग वाटर, बाउंड्री वॉल व गेट आदि की समीक्षा बिंदुवार हुई। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि विद्यालयों के ऑपरेशन कायाकल्प के जो 19 पैरामीटर्स के कार्य में प्रगति कराएं, जिन विद्यालयों में पेयजल की समस्या है उनकी सूची जल निगम को दें ताकि जल जीवन मिशन के अंतर्गत कवर किया जा सके। खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि विद्यालयों में जो कंम्पोजिट ग्रांट से कार्य कराया जाना है, उसमें प्रगति कराएं।

उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि कक्षाओं मे टाईल्स लगाने का कार्य ग्राम पंचायतों से समन्वय बनाकर कराएं। किचन सेड के निर्माण त्वरित कराएं। विद्यालयों की रंगाई पुताई अच्छी तरह से कराएं। उन्होंने रनिंग वाटर के संबंध में कहा कि इसकी व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। बाउंड्री वॉल और गेट के संबंध में कहा कि कितने बाउंड्री बिहीन है वहां पर निर्माण कराए, जो मनरेगा से नहीं बन पा रहे है वहां पर बाद में निर्माण कराया जाएगा, जो क्षतिग्रस्त है उसे पूरा कराएं । ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी की स्थापना के संबंध में जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी से कहा कि किताबें मंगवाकर लाइब्रेरी का संचालन कराएं। एस एल डब्ल्यू एल के संबंध में उन्होंने कहा कि स्टीमेट बनाकर कार्य करें। ओडीएफ प्लस के लिए कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि ग्राम पंचायतों में नाली की आवश्यकता के अनुसार निमार्ण कार्य किया जाए। उन्होंने अमृत सरोवर के संबंध में डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह से कहा कि मांडल एस्टीमेट आ गया है तत्काल निमार्ण कार्य किया जाए। मनरेगा के कार्य में प्रगति कराई जाए। खाद गढ्ढ़ा के संबंध में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि एक योजना बनाकर जो ग्राम पंचायतें करा रही है वहां कराएं। खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जो लोग रखे जा रहे हैं कुछ समस्याएं प्राप्त हो रही हैं उन ग्राम पंचायतों में खुली बैठक कराकर निस्तारण कराएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निकाय के अंतर्गत जो विद्यालय है और निर्वाचन में बूथ बनाए जाने हैं उन कक्षों में टाइल्स का निर्माण कार्य कराया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, खंड विकास अधिकारी कर्वी आस्था पांडेय, रामनगर सुनील सिंह, मानिकपुर धनंजय सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट