नक्शा पास कराए बिना भवन निर्माण कराने वालों पर होगी कार्यवाही – डीएम

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की आय को बढ़ाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने अवर अभियंता विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि जो भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराने के लिए आवेदन किया है, उनका तत्काल निस्तारण कराया जाए। उन्होंने कहा कि बिना नक्शा पास कराए कोई भी मकान का निर्माण नहीं होना चाहिए, जो बिना नक्शा पास के मकान निर्माण कराए जा रहे हैं, उन पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो मास्टर प्लान तैयार किया गया है उसके अंतर्गत विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए मकानों का निर्माण न करें। जिलाधिकारी ने अवर अभियंता को निर्देश दिए सभी अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें किसी भी दशा में अवैध प्लाटिंग नहीं होने दिया जाएगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव सहित विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट