राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: वरिष्ठ पत्रकार विवेक अग्रवाल ने उच्चाधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक कर्वी में है। उनके खाते से बीती 20 अक्टूबर से 19 नवंबर 2022 तक में 50 हजार रुपये की रकम निकाल ली गई। उन्होंने बताया कि न तो उनके पास फोन आया और न उन्होंने अपने खाते से संबंधित किसी को कोई जानकारी दी है। इसके बाद भी उनके खाते से धनराशि निकल चुकी है। बैंक से स्टेटमेंट लेने के दौरान उन्हें इस बात की जानकारी हुई। शिकायतकर्ता ने खाते से निकाले गए पचास हजार रुपये की धनराशि वापस दिलाने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.