राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म स्मृति पर अखिल भारती क्रिकेट टूर्नामेंट बुधवार को ग्रुप बी का पहला लीग मुकाबला फरीदाबाद और चित्रकूट स्पोर्ट्स स्टेडियम के बीच खेला गया। जिसमें चित्रकूट स्पोर्ट्स स्टेडियम ने पहले टॉस जीतकर निर्धारित 25 ओवर खेल कर 148 रन बनाए। जिसमें महत्वपूर्ण योगदान शुभम दुबे 48 गेंद में 50 रन, पुष्पराज 31 गेंद में 25 रन व शाहनवाज खान सन्नी ने 33 गेंद खेलकर 24 रनों का योगदान दिया। वही फरीदाबाद के गेंदबाज का गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन रहा। जिसमें मोनू गुप्ता ने 4 ओवर में मात्र 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और रितिक राणा ने 5 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट, निलेश राय एवं अमित शर्मा ने एक-एक विकेट अर्जित किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फरीदाबाद की टीम ने इस मैच को 23.3 ओवर में 6 विकेट खोकर अपने लक्ष्य को हासिल किया। फरीदाबाद के बल्लेबाज प्रतीक ने 51 गेंदों पर 53 रन का नाबाद सहयोग दीया एवं प्रशांत ने 15 गेंदों पर 18 रनों का महत्वपूर्ण योगदान अपनी टीम फरीदाबाद को विजई बनाने में दिया। वहीं चित्रकूट जिला स्पोर्ट स्टेडियम के गेंदबाज जफर हाशमी ने अपने 5 ओवर में एक मैडन के साथ 17 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए और उनके साथी गेंदबाज अभिजीत ने 4.3 गेम देखकर 20 रन दिए और 2 विकेट, पुष्पराज ने 2 विकेट लेकर अपना योगदान दिया। फरीदाबाद में इस मैच को जीत लिया। आज के मैच में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष कुशल पटेल और रंजना बराती लाल पांडेय, बराती लाल पांडेय, विकास मिश्रा, अजय अग्रवाल ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ करवाया। आज के मैच के एंपायर मोहम्मद इरफान खान, समसुद्दीन खान, कॉमेंटेटर लोकेश ठाकुर, किशन बरार, स्कोरर विजय भारद्वाज रहे।
इस मौके पर सौरभ नाहर, कमलेश परिहार, सिराज, करण पटेल, अनुज कुशवाहा, प्रेम नारायण, आशीष, दिव्यांशु रैकवार, सोनू, कुलदीप, हिमांशु नाहर आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.