डिजिटल सेवा केन्द्र संचालको को दिया गया ब्लाक लेवल प्रशिक्षण

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड/डिजिटल इंडिया के तत्वाधान में ब्लाक कर्वी के केन्द्र संचालाकांे को सीएससी ई गवर्नेंस के तहत आने वाली सेवाओं की जानकारी दी गयी। ब्लाक लवेल प्रषिक्षण सौरभ माथुर सीएससी केन्द्र तरौहां रोड कर्वी में दिया गया। गौरतलब है कि सीएससी ई गवर्नेंस ग्रामीण क्षत्रों में आनलाइन सेवाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान, टेली मेडिसिन पंजीकरण, टेली ला पंजीकरण, आयुष्मान भारत, टेªन रेलवे टिकट बुकिंग, बिजली बिल जमा, जीवन बीमा स्वास्थ्य बीमा, मोटर बीमा, ग्रामीण इ़-स्टोर, हवाई जहाज टिकटिंग, एजुकेषन सेवायें, सीएससी एकेदमी के साथ साथ पेंषनर को जीवन प्रमाण पत्र, आधार अपडेषन कार्य, बैंकिग व डिजि-पे सेवा आदि की सेवायें दी जा रही हैं। केन्द्र संचालकांे में उपरोक्त सेवाओं को और सुचारू व सुदृढ तरीके से संचालित करने के लिए केन्द्र संचालकों को गुर सिखायें गयंे। प्रषिक्षण मंे सीएससी जिला समन्वयक बदरूददीन खान ने सभी संचालकों को सभी सेवाओं का विधिवत प्रशिक्षण दिया और केन्द्र संचालकांे को आने वाली कठिनाइयों और समस्याओं का निराकरण किया।

उन्होंने बताया कि आप सभी ग्रामीण स्तर पर आमजन को सेवाओं से लाभान्वित करियें ताकि आम ग्रामवासी शासकीय सेवाओं के लिए दूर दराज जाने से बचे और उनको उनके ग्राम में ही सारी सेवायें प्राप्त हांे। उन्होंने बताया कि जनपद के पांचो ब्लाकों के केन्द्र संचालकों को उनको नये गुर सिखाने के लिए ब्लाक लेवक प्रषिक्षण दिया जा रहा है। वही दूसरी ओर जिला प्रबंधक अतुल कुमार ने भी पहाडी ब्लाक के सभागार में वहां के केन्द्र संचालाकों को विधिवत प्रषिक्षण दिया। उन्होंने वीएलइ को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, टेली मेडिसिन पंजीकरण, टेली ला पंजीकरण, आयुष्मान भारत आदि योजनाओं में पंजीकरण कर, लोगों को सीएससी द्वारा संचालित होने वाले सेवाओं के बारे में बताया।

इस अवसर पर केन्द्र संचालक हेमेन्द्र प्रताप सिंह, अभय पटेल, मो तौहीद, विक्रम सिंह, विजय प्रताप सहित लगभग 20 केन्द्र संचालक मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट