उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: सुभाष चैलेंज कप 2022-23 का राज्य स्तरीय दिव्यांग टूर्नामेंट चैथा वर्ष जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला गया। जिसमें शनिवार का मैच बिहार बनाम हरियाणा के बीच खेला गया। हरियाणा की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बिहार के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 161 रनों का लक्ष्य दिया। बिहार के तरफ के बल्लेबाज प्रताप कुमार ने 28 गेंद पर 42 रन, राजीव ने 25 गेंद पर 27 रन बनाए और कुंदन कुमार ने 13 गेंदों पर 23 रनों का योगदान दिया। वही हरियाणा के गेंदबाज ओमप्रकाश ने 4 ओवर में 24 रन खर्च करके 3 विकेट और हैदर ने 4 ओवर में 38 रन खर्च करके 2 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम के बल्लेबाज तनवीर ने 37 गेंदों पर 40 रन, नदीम ने 30 गेंदों में 22 रन और हाशिम अली ने 11 गेंदों पर 20 रनों का योगदान दिया। वही बिहार की टीम ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए इस मैच को 30 रनों से जीत लिया। बिहार के गेंदबाज राजीव ने 4 ओवरों में 24 रन देकर चार विकेट, अंजेश ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट और प्रताप ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए। बिहार ने अच्छी गेंदबाजी के चलते इस मैच को जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। आज के मैच में चित्रकूट प्रेस क्लब के अध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी, व्यापारी नेता पंकज अग्रवाल, बुंदेली सेना अध्यक्ष चित्रकूट अजीत सिंह पटेल, मोहसिन खान, मनोज गुप्ता, गोलू गुप्ता, रामलाल विश्वकर्मा, एमपी सिंह आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। आज के मैच के स्कोर सौरभ नाहर, कॉमेंटेटर किशन बरार और दीपांशु रैकवार, अंपायर आनंद पटेल, शाहनवाज खान, मीडिया प्रभारी व वीडियो मनीषा, नागिन सिंह ने बताया दिव्यांग मैच दिल्ली बनाम उत्तर प्रदेश के बीच खेला जाएगा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.