*नये साल पर पुलिस टीम बरतेगी पूरी सतर्कता – एसपी* 

उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण की उपस्थिति में राघव प्रेक्षागार से जनपद के समस्त थाना, चैकी प्रभारियों के साथ नववर्ष के दृष्टिगत पुलिस व्यवस्था सुदृण बनायें रखने के लिए गोष्ठी की गयी।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि शराब पीकर हुड़दंग, स्टंटबाजी करने वालों के वाहनों को सीज किया जाये, पिकेट, सांयकालीन फुट पैट्रोलिंग, रात्रि गस्त को प्रभावी रुप से चलायें, शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रेथइनलाइजर से चैकिंग करें एवं उचित कार्यवाही करें ताकि किसी के साथ दुर्घटना न हो सके। उन्होेंने कहा कि महिलाओं, बालिकाओं की छेड़छाड़ सम्बन्धी घटनाओं की रोकथाम के लिए एण्टी रोमियों टीम को सक्रीय करें, डीजे, साउण्ड रात्रि 12 बजे बंद करायें या निर्धारित ध्वनि पर ही बजाने की अनुमति दें तथा जिन स्थानों पर जाम लगने की सम्भावना है वहां पर पुलिस की ड्यूटी लगायें। एसपी ने अग्निशनम अधिकारी को निर्देशित किया गया की फायर टेण्डर की व्यवस्था सुदृण रखें, थाना, चौकी प्रभारी नजदीकी एम्बुलेंस का सम्पर्क नम्बर रखें, शराब की दुकान समय से बंद करायें तथा डायल 112 प्रभारी को निर्देशित किया गया कि बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे पर पीआरवी वाहन लगातार भ्रमणशील रहें, चौकी प्रभारी सीतापुर को निर्देशित किया कि नाव पर ओवर लोडिंग पर अंकुश लगायें, समस्त धार्मिक स्थलों, पिकनिक स्पॉट पर विशेष सतर्कता रखी जाये। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वयं देर रात्रि तक क्षेत्र में भ्रमणशील रहें तथा जहरीली शराब के सेवन पर विशेष सतर्कता रखें ताकि कोई भी अनहोनी न होने पाये।

इस गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मऊ शीतला प्रसाद पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी राजापुर एसपी सोनकर, क्षेत्राधिकारी यातायात राज कमल, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अनुज मिश्र, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अवधेश कुमार मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, प्रभारी डाय 112 रामजीत यादव, वाचक भास्कर मिश्रा एवं स्टेनों कमलेश कुमार राव, टीएसआई योगेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट