पीएम मोदी की मां हीरा बेन को भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि
– सांसद आवास पर हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि चित्रकूट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन से पूरे देश के साथ साथ धर्म नगरी चित्रकूट में भी शोक की लहर हैं। सांसद आर के सिंह पटेल के बलदाऊ गंज स्थित आवास में आयोजित कार्यक्रम में हीरा बेन के चित्र पर पुष्पांजलि देकर एवं दो मिनट का मौन रखकर भाजपाइयों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।
सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे यशस्वी और महान राजनेता को जन्म देने वाली मां हीरा बेन का नाम अनंत काल तक अजर अमर रहेगा। कहा कि मां हीरा बेन निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। उनके द्वारा दी गई सीख काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से समस्त देश वासियों के लिए प्रेरणादायी रहेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि हीरा बेन सादगी की प्रतीक और भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी थी। उन्होंने भगवान कामतानाथ से उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।
जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने शोक जताते हुए कहा कि मां ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है। हीरा बेन का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणा दायक है। दुख की घड़ी में प्रधानमंत्री के साथ पूरा देश खड़ा है। हीरा बेन का संघर्षपूर्ण व सात्विक जीवन सदैव प्रेरणा देता रहेगा। जिनके वात्सल्य व सत्यनिष्ठा से देश को यशस्वी नेतृत्व मिला।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सुशील द्विवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज अग्रवाल, राजीव त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह, शिवाकांत पांडेय, राजकुमार त्रिपाठी, शिवपूजन गुप्ता, अभिलाष सिंह आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.