उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला की अध्यक्षता में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में जनपद के व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, व्यापारी बन्धुओं एवं दुकानदारों के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में एसपी ने अपना परिचय देते हुए सभी से परिचय लिया। उन्होंने सभी व्यापरी बन्धुओं को बताया कि अपनी-अपनी दुकानों, प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाए, सर्दी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना, चैकी प्रभारियों को रात्रि गश्त को प्रभावी करने के निर्देश दिए गये। पुलिस द्वारा प्रतिदिन किये जा रहे पैदल गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी अवश्य दे। जिससे किसी बड़ी घटना होने से बचा जा सके तथा समय रहते कार्यवाही की जा सके। एसपी के आदेशानुसार थाना, चैकी प्रभारियों द्वारा थानो के हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन किया जा रहा है तथा बैंक एटीएम के पास संदिग्ध व्यक्तियों की प्रतिदिन चैकिग के लिए थाना, चैकी प्रभारियों को निर्देश दिये गये। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपनी-अपनी दुकानो, प्रतिष्ठानों के तालों को चैक कर ले एवं पुराने तालों को बदल दे। दुकानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों का पुलिस वेरीफिकेशन अवश्य कराये एवं बैंक से पैसे निकासी व जमा करते समय अपने वाहन की डिग्गी में पैसे न छोड़े। गोष्ठी में व्यापरीबन्धुओं से उनकी समस्याएं पूछी गई एवं सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। गोष्ठी में व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.