उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डाॅ मनोरमा सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि जनवरी 2023 सत्र में सभी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक आवेदक प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय के पोर्टल के माध्यम से 31 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
डाॅ विनय कुमार चैधरी, गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्वी चित्रकूट ने बताया कि इग्नू में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए बीए, बीकाम एवं बीएस-सी कार्यक्रमों में निःशुल्क प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है। इन आवेदकों को आवेदन करते समय अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ-साथ जाति एवं आय प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। इन आवेदकोें को तीन सौ रुपए पंजीकरण शुल्क तथा दो सौ रुपए डेवलपमेंट शुल्क का भुगतान करना होगा। जो लोग कौशल आधारित एवं ज्ञान आधारित शिक्षा लेना चाहते हैं, उनके लिए इग्नू एक बेहतर विकल्प है। इग्नू का उद्देश्य विद्यार्थियों का ज्ञानवर्द्धन करके उनको विकास का समान अवसर मुहैया कराना है। इग्नू दूर-दराज के क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रही है। ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश रेगुलर कालेज व विश्वविद्यालय में नहीं जा सकते हैं, ऐसे विद्यार्थी इग्नू से पढ़ाई कर डिग्री हासिल कर सकते हैं। इग्नू सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक एवं परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रम संचालित करता है। इनमें से अधिकांश पाठ्यक्रम रोजगार परक हैं। इग्नू से सभी पाठ्यक्रम की सूची एवं जानकारी इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध है। किसी अन्य जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं अध्ययन केन्द्र गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्वी चित्रकूट में समन्वयक डाॅ धर्मेन्द्र सिंह व सह समन्वयक डाॅ अमित कुमार सिंह से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.