उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने मंगलवार को रूर्बन मिशन योजना के अंतर्गत मऊ क्लस्टर में निर्माणाधीन पुष्टाहार उत्पादन केंद्र शेषा शुबकरा एवं पर्यटन सुविधा केंद्र छिवलहा का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने पुष्टाहार उत्पादन केन्द्र निरीक्षण के दौरान पाया की एक माह से लेंटर पढ़ने के बाद भी बिल्डिंग में फ्लोरिंग एवं प्लास्टर का कार्य नहीं हुआ है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए परियोजना निदेशक तथा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड-1 को सख्त निर्देश दिए की संबंधित फर्म मां वैष्णो ट्रेडर्स के खिलाफ एक लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई जाए। अगर कल से इनके द्वारा कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो प्रतिदिन पेनल्टी लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अभी तक बाउंड्री वाल का कार्य भी नहीं पूर्ण हुआ है। इस कार्य में भी तेजी लाई जाए तथा जो ईंट तथा अन्य मटेरियल का प्रयोग किया जाता है, उसका सैंपल लेकर लैब में भेज कर जांच कराई जाए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने पर्यटन सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया। जिसमें भी कार्य की प्रगति धीमी पाए जाने पर सहायक अभियंता राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिए कि संबंधित फर्म हाईवे ट्रेडर्स के खिलाफ अगर कार्य में तेजी न आए तो प्रतिदिन 50 हजार रुपए की पेनाल्टी लगाई जाए। परियोजना निदेशक डीआरडीए ऋषि मुनि उपाध्याय ने बताया कि राजकीय निर्माण निगम द्वारा कर्वी एवं मऊ में जो कार्य करा रहे हैं वह भी कार्य बंद पड़े हैं, कोई प्रगति नहीं है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इनको नोटिस दें, अगर यह कार्य न शुरू करें तो संबंधित फर्म तथा राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को जो कार्य का सेस कटता है, उससे भी कटौती कराई जाए। जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अगर कार्यों में प्रगति नहीं हुई तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कृष्ण कुमार, सहायक अभियंता डीआरडीए महेश कुमार गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.