उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में कर करेत्तर राजस्व व चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में व्यापार कर, स्टांप और रजिस्ट्रेशन, परिवहन, आबकारी, विद्युत, बैंक व्यय, मंडी, नगरपालिका आदि की बिंदुवार समीक्षा की। व्यापार कर में उन्होंने वाणिज्य कर अधिकारी से कहा कि पिछले साल की अपेक्षा लक्ष्य कम है जो असंतोष जनक है इसे और बढ़ाएं। कहा जो पोर्टल पर आरसी है उसको देख ले कितनी एक्टिव है उनको आप पार्टी को न भेजकर संबंधित उप जिलाधिकारी को भेजे। स्टांप और रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत उन्होंने कहा कि स्टांप चोरी पर लगाम लगाएं। उन्होंने कहा कि क्रेता और विक्रेता दोनों की फोटो साथ लगनी चाहिए। परिवहन में लगभग लक्ष्य प्राप्ति पर उन्होंने सराहना की तथा कहा कि रिक्शा के दुकानदारों से मीटिंग कर जो रिक्शा बेचे जाते हैं उसका रजिस्ट्रेशन कराएं। उन्होंने एआरटीओ प्रवर्तन को कहा कि पुराने रिक्शो का अभी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ उसको भी कराएं। जिला आबकारी अधिकारी से उन्होंने कहा कि इसमें अच्छा करने का प्रयास करें। खनन के अंतर्गत उन्होंने कहा कि रॉयल्टी कितनी बाकी है, उसको क्लियर कर वसूली कराएं। उन्होंने कहा जो बड़ी आरसी है उसका निस्तारण कराएं। मंडी सचिव को उन्होंने कहा कि मऊ में जो मंडी बनीं है, संचालित नहीं है किसी अन्य संस्था को देकर उसे चलाएं।
इसके बाद विद्युत उपभोक्ताओं की शत-प्रतिशत बिलिग लंबित आरसी वसूली की समीक्षा बैठक हुई। बिलिंग व वसूली के संबंध में उन्होंने कहा कि इसमें कटिया मार कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करें। उन्होंने राजापुर एक्सियन से कहा कि आप लोग मानिटरिग करे नहीं तो आप के खिलाफ कार्रवाई होगी। मीटर रीडर की समस्या हर जगह है, इसमें वसूली बढ़ाएं। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि आरसी का मिलान कराएं नहीं तो एक्सियन व लिपिक का वेतन रोक दे। उन्होंने कहा कि जो विजिलेंस टीम रेड पर जाती है, उनकी शिकायतें जनप्रतिनिधि करते हैं ऐसी शिकायतें नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो रेड पडती है उसके एक महिने की डाटा को चेक कराएं एवं अपनी कार्यशैली में सुधार करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी न्यायिक कर्वी राम जन्म यादव, उप जिलाधिकारी राजबहादुर, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, अधिक्षण अभियंता वृजेश कुमार, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी एस के शुक्ला, जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, उपायुक्त वाणिज्य कर विजय कुमार सोनी एवं समस्त तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.