पूर्णकालिक सचिव ने मतदाताओं को किया जागरूक 

उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि चित्रकूट। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में बुधवार को न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव विदुषी मेहा ने बताया कि मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस ​​के रूप में मनाया जाता है। यह भारत के चुनाव आयोग के स्थापना दिवस को चिह्नित करने के लिए 25 जनवरी 2011 से शुरू किया गया है। कार्यक्रम में कर्मचारियों एवं उपस्थित अन्य को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में अपर जिला जज रवींद्र कुमार श्रीवास्तव, संजय के लाल, विनीत नारायण तिवारी, नीरज श्रीवास्तव, संजय कुमार, सुशील कुमार वर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से गिरजा शंकर तिवारी, विमलेश प्रसाद, आदि उपस्थित रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव जनपद चित्रकूट