उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/रायबरेली – ऊंचाहार चौराहे पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के पहुंचने पर उपस्थित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। गुरुवार को ऊंचाहार पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान ऊंचाहार चौराहे पर स्वागत करने के लिए समर्थकों की हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़। समर्थको सहित सपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया । बताते चले कि रामचरितमानस की चौपाई पर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा किए गए हमले के समर्थन पर कार्यकर्ताओं ने अपने स्लोगन के माध्यम से समर्थन करते हुए कहा कि दलित व पिछड़ा वर्ग समाज माननीय मंत्री जी के साथ है। वह मंत्री जी के द्वारा दिए गए बयान का समर्थन करते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि आज पूरा देश सम्मान स्वाभिमान के लिए खड़ा है। किसी भी जाति किसी भी धर्म किसी भी वर्ण किसी भी समाज को गाली देने का कोई अधिकार नहीं है। और जो गाली है ।वह धर्म नहीं हो सकता है। आज पूरे देश में एक नई बहस चल रही है। यह कैसा धर्म है। जो दलितों पिछड़ों आदिवासियों और महिलाओं का अपमान करता है। उन्होंने यह भी कहा कि धर्म वह होता है कि जो मानव कल्याण के लिए होता है। मानवता के सशक्तिकरण के लिए होता है। लेकिन यह एक ऐसा धर्म है। जिसकी वजह से इस अपमान के खिलाफ लोग पूरे देश में अक्रोषित है। मंत्री ने यह भी कहा की तुलसीदास द्वारा रचित रामायण में से ऐसे शब्दों जोकि जातिवाद को बढ़ावा देते है। और देश के दलित,पिछड़ा वर्ग,एवम समग्र समाज के महिलाओं को अपमानित करते है।उन्हे हटाया जाए। इस अवसर पर धनराज यादव प्रधान ,राजेश मौर्य,राकेश मौर्य, दिलीप मौर्य,दिलीप मौर्य,बाबूराम मौर्य, मो सल्लन पूर्व चेयरमैन, समेत अन्य कार्यकर्ताओ व समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।
रिपोर्ट निरंजन मौर्य कार्यालय प्रभारी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.