शिक्षकों ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने मताधिकार का किया प्रयोग 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट । इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन हेतु सोमवार को हुए मतदान में जनपद में 89 फ़ीसदी माध्यमिक शिक्षकों ने प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, मऊ में सर्वाधिक 95 फ़ीसदी शिक्षकों ने वोट डाले हैं। बता दें कि जिले में कुल 877 मतदाताओं ने जनपद में बनाए गए 7 मतदान केंद्रों पर वोट डालने का काम किया है। मतदान संपन्न होने के बाद 11 प्रत्याशियों का भविष्य मतपेटियों में कैद हो गया जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है मतगणना 2 फरवरी को होगी। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक बृंदा शुक्ला अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह एसडीएम सदर राजबहादुर राजापुर एसडीएम प्रमोद झा मानिकपुर एसडीएम प्रमेश कुमार श्रीवास्तव मऊ एसडीएम व तहसीलदार कर्वी राकेश पाठक राजापुर तहसीलदार संजय अग्रहरी पूरे समय सक्रिय रहे यही वजह रही कि सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ ।उधर सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट भी अपने क्षेत्रों पर निरंतर भ्रमणशील रहकर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन संपादित कराने में अहम भूमिका निभाई ।सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था मुश्तैद की गई थी ।चित्रकूट इंटर कॉलेज में सीओ सिटी हर्ष पांडेय कोतवाल अवधेश कुमार मिश्रा कस्बा प्रभारी रामाधार यादव पवन कुमार प्रधान मुस्तैद रहे वहीं ब्लॉक के मतदान केंद्र में इंस्पेक्टर एमके त्रिपाठी फोर्स के साथ डटे रहे पुलिस की चौकशी से कहीं कोई अव्यवस्था नहीं हुई ।ब्लॉक में पीठासीन अधिकारी इंजीनियर गुरु प्रसाद सहायक अभियंता सिंचाई प्रखंड कर्वी के कुशल निर्देशन में मतदान प्रक्रिया संपादित कराई गई मतदाताओं में खासा उत्साह रहा सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक मतदान का समय निर्धारित रहा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि दो 2 घंटे के अंतराल में मतदान का प्रतिशत 10:00 बजे 11.66 12:00 बजे 37 फ़ीसदी 2:00 बजे 69 फ़ीसदी और शाम 4:00 बजे अंत में कुल टोटल मतदान 89 फ़ीसदी हुआ । इस बार कुल मतदाता 877 रहे जिसमें 758 पुरुष और 119 महिला मतदाता पंजीकृत थे इनमें कुल 781 शिक्षकों ने मतदान किया इनमें 687 पुरुष और 94 महिला शिक्षक शामिल हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार बूथ वाइज मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी बूथ में 89.67% सदर ब्लाक कर्वी में 81. 38 प्रतिशत, पहाड़ी ब्लॉक के बूथ में 92.71 ,मानिकपुर ब्लाक के बूथ में 88.68 तो राजापुर बूथ में 92. 21, रामनगर ब्लाक के बूथ में 90.38 और मऊ ब्लाक के बूथ में 94 . 83 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान केंद्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा बस्ता लगाया गया था जहां से शिक्षक मतदाता पर्ची और अपना पहचान पत्र के साथ वोट डालने का काम किया। चित्रकूट कॉलेज कर्वी मतदान केंद्र में एक एक दिव्यांग मतदाता ट्राई साइकिल में पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने अंदर जाने से रोका तो एक शिक्षक साथी ने अपनी गोद में लेकर उसका वोट डलवाया वहां पर शिक्षकों का कहना था कि हर बूथ पर ह्वी चेयर की व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन ह्वील चेयर कहीं नजर नहीं आई वहीं मतदान केंद्रों पर पानी पीने की भी उचित व्यवस्था न रहने को लेकर शिक्षक नाराज रहे। दिन भर शिक्षकों में धमाचौकड़ी बनी रही, भाजपा प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रत्याशी के वस्ता में अच्छी खासी चहल-पहल रही। बताया जा रहा है कि इस चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष हो सकता है ।अभी तक इस क्षेत्र में 3 बार से माध्यमिक शिक्षक संघ के सुरेश कुमार त्रिपाठी निर्वाचित होते रहे हैं ।इस बार अब जीत का सेहरा किसके सर बंधेगा यह आने वाला वक्त बताएगा ।भाजपा प्रत्याशी की जीत के प्रति भाजपाई उत्साहित हैं वहीं सफाई भी अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं वही माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित मान रहे हैं

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

जनपद चित्रकूट