उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर सोवमार को अधिवक्ताओं ने सदर एसडीएम को ज्ञापन देकर अधिवक्ता भवन पर अनशन पर बैठने का निर्णय लिया। मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यहरण यादव, महामंत्री मान सिंह, एडवोकेट काउंसिल के जिला प्रभारी रामप्रकाश पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता आनन्द मिश्रा तथा अधिवक्ता संघ के सभी पधाधिकारियो के साथ सैकड़ों अधिवक्ताओं ने तहसील मुख्यालय में एसडीएम राजबहादुर को एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट सहित कई मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। जिसमे सुरेन्द्र पयासी, लक्ष्मण कुशवाहा, धर्मराज सिंह, राजेन्द्र सिंह, संदीप पाण्डेय, मुकेश चतुर्वेदी, अनिल त्रिपाठी, चुनवाद प्रजापति सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे। एसडीएम को ज्ञापन सौपने के बाद अधिवक्ता अनशन पर बैठ गए। अधिवक्ताओं ने कहा कि शासन को अतिशीघ्र अधिवक्ता हितों में कदम उठाना चाहिए अगर शीघ्र कदम नहीं उठाया जाता तो चक्का जाम का भी निर्णय लिया जाएगा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.