*नीति आयोग के आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित हुई कार्यशाला* 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। नीति आयोग के आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अन्तर्गत उप-कृषि निदेशक राज कुमार की अध्यक्षता में आई.टी.सी. मिशन सुनेहरा कल पानी संस्थान चित्रकूट के सहयोग से कृषि भवन सभागार में कृषि विकास फ्रेमवर्क पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिले के कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मछ्ली पालन विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, बागवानी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यशाला में आई.टी.सी. प्रतिनिधि धनेश गर्ग द्वारा विगत 5 वर्ष से किये गये कार्यों पर प्रस्तुति की गयी व आगे किस तरह से मिलकर कार्य किया जाये उस पर चर्चा की गयी। सभी विभागों के पदाधिकारियों द्वारा विभाग में चल रही योजनाओं व इसका लाभ किस तरह से लिया जा सकता है के बारे में जानकारी दी गयी।

उप-कृषि निदेशक राज कुमार ने कहा कि आई.टी.सी. मिसन सुनेहरा कल द्वारा काफी सराहनीय कार्य किया जा रहा है व आगे भी हम सभी मिलकर कार्य करें जिससे कार्यों को करने में गति मिल सके, विभाग की तरफ से जो भी सहयोग चाहिये वह मिलता रहेगा।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

जनपद चित्रकूट