आबकारी टीम ने शराब की दुकानों का निरीक्षण कर भरे सैम्पल

तीन कुन्तल लहन नष्ट कर, पकड़ी कच्ची शराब

 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी अभिषेक आंनद व पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने मऊ तहसील स्थित दर्जनभर शराब की दुकानों में निरीक्षण करते हुए स्थिति का जायजा लिया और निरीक्षकों द्वारा बार कोड से शराब की बोतल की गुणवत्ता चेक की गई। इस दौरान बंबुरी गांव में दबिश देकर 15 लीटर कच्ची शराब और तीन कुन्तल लहन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।

आबकारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा व मऊ थाना के पुलिस उप निरीक्षक विजय बहादुर यादव ने मऊ स्थित देशी शराब की दुकानों में टीम ने निरीक्षण किया। इसके साथ ही आबकारी टीम ने मऊ कस्बा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान, विदेशी शराब दुकान मऊ नम्बर दो, बीयर शराब की दुकान नम्बर एक सघन निरीक्षण करते हुए शराब की बोतल में लगे बार कोड स्कैन कर उसकी जांच की। आबकारी टीम ने दुकानों में किए गए निरीक्षण के दौरान सैंपल भी एकत्र किए। इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक और उप निरीक्षक द्वारा बंबुरी गांव में दबिश देकर 15 लीटर कच्ची शराब एवं तीन कुन्तल लहन नष्ट करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। निरीक्षण के समय कोई अनियमितता नहीं पायी गयी। निरीक्षण के दौरान शराब दुकानों के संचालकों को नियमानुसार बिक्री करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर आबकारी सिपाही दीपक यादव, लालाराम वर्मा आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

जनपद चित्रकूट