राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला की अध्यक्षता में राघव प्रेक्षागार पुलिस कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी । मासिक अपराध गोष्ठी में जनपद के समस्त थानों में आईजीआरएस कार्य देख रहे पुलिस कर्मियों को आईजीआरएस में प्रदेश स्तर पर जनपद की प्रथम रैंक आने पर सभी को बधाई दी गयी तथा थानों की रैकिंग में सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । गोष्ठी में एसपी द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये। थाना/चौकी पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करने हेतु निर्देश दिये गये ।लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण गुण-दोष के आधार पर शीघ्र करना सुनिश्चित करें।महिला सम्बन्धी अपराध एवं पॉक्सो से सम्बन्धित अभियोगों का निस्तारण समयावधि के अन्दर करें।टॉप-10, चिन्हित माफियाओं पर कार्यवाही करें।माल मुकदमाती का निस्तारण ज्यादा से ज्यादा कराना सुनिश्चित करें ।आईजीआरएस की प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समयावधि में करायें ।पुलिस बल की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित हो ।शिकायत कर्ता को प्रार्थना पत्र की पावती/रिसीविंग अवश्य दें ।
एनबीडब्यू का तामीला, वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
अवैध खनन, देशी शराब निर्माण एवं व्यापार, मादक द्रव्य व अवैध शस्त्र निर्माण पर रोकथाम हेतु जनप्रतिनिधि/संभ्रांत व्यक्तियों की भी मदद ली जाये ।
गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मऊ शीतला प्रसाद पाण्डेय क्षेत्राधिकारी राजापुर एसपी सोनकर, क्षेत्राधिकारी राजकमल, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अनुज मिश्र, वाचक पुलिस अधीक्षक भास्कर मिश्रा, प्रभारी सोशल मीडिया सेल निरीक्षक विजय सिंह, स्टेनो पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह एवं समस्त थाना/चौकी/शाखा प्रभारी उपस्थित रहे ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.