दैनिक कर्म भूमि।कानपुर।शास्त्री नगर विक्टोरिया गैस किट कार्यालय स्थित महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर पंद्रवा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के संयोजक और अखिल भारतीय भोजपुरी महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह गहमरी बताया कि महाशिवरात्रि के दिन माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था,इसलिए ये दिन शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है। मान्यता के अनुसार इस दिन शिव जी और माता पार्वती की पूजा करने से वैवाहिक जीवन की सभी मनताएं पूरी होती है.विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया उन्होंने कहा की आपस में मिलजुल कर सद्भावना की मिसाल पेश करे और सभी के धार्मिक त्यौहार और सुख दुख में हमेशा शामिल हो क्योंकि ईश्वर मानवता को यही सिखाता है कि एक दूसरे से प्रेम बना कर रहे।इस मौके पर विधायक सुरेंद्र मैथानी विधायक अमिताभ बाजपेई पूर्व सांसद राजाराम पाल बबलू गहमरी पंकज गहमरी दीपक ठाकुर विजय तालरेजा अलाउद्दीन नवीन भाटिया अखंड प्रताप सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता। आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.