*एडुलीडर्स यूपी द्वारा बेसिक शिक्षा में नवोन्नमेषी शिक्षकों द्वारा किए जा रहे सराहनीय प्रयास*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
शिक्षकों के स्वप्रेरित,ऊर्जावान टेक्नोसेवी स्वतः स्फूर्त समूह *एडूलीडर्स* *अम्बेडकरनगर* टीम ने आज दिनांक 23 फरवरी 2023 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह एवं वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) विक्रम प्रताप सिंह से मिलकर एडूलीडर्स पत्रिकाए भेंट की। एडुलीडर्स अम्बेडकर नगर के जिला संयोजक मयंक कुमार गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रपति पुरुस्कार विजेता डा0 सर्वेष्ट मिश्र जी के द्वारा स्थापित एडुलीडर्स यूपी द्वारा बेसिक शिक्षक विभाग के उत्थान के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों ज्ञानगंगा,बूझ भाई बूझ, नवोन्मेषी शिक्षक,बालकलाकार आदि से अवगत कराया।उन्होंने बताया कि एडुलीडर्स यूपी द्वारा प्रत्येक वर्ष बेसिक शिक्षा में अच्छा कार्य करने वाले अध्यापक को प्रदेश स्तर पर सम्मानित भी किया जाता है। इस वर्ष 2022-23 में बेसिक शिक्षा में अच्छा कार्य करने पर जनपद अम्बेडकरनगर से कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरपुर में कार्यरत शिक्षिका नीलम पाल को लखनऊ के उद्यमिता विकास संस्थान में सम्मानित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा एडुलीडर्स यूपी के कार्यों की सराहना करते हुए जनपद के शिक्षकों के अच्छे कार्यों को सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक प्रसारित किए जाने का सुझाव भी दिया। उक्त वार्ता के दौरान एडुलीडर्स अम्बेडकरनगर के जिला सह-संयोजक नीरज यादव एवं श्याम सिंगार यादव भी साथ में रहे।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.