पत्रकार ने लगाएं जांच रिपोर्ट मंे लीपापोती करने का आरोप

– मऊ तहसील की मनका ग्राम पंचायत का मामला

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) मऊ, चित्रकूट। मऊ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मनका निवासी पत्रकार अजय शुक्ला ने मनका स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के शिक्षक संजीव केशरवानी के विलंब से आने की शिकायत पर शिक्षक व जांच अधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट में लीपापोती करने का आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता पत्रकार अजय शुक्ला ने बताया कि उन्होंने शिक्षक संजीव केशरवानी के विद्यालय लेट आने को लेकर शिकायत की थी। बीती नौ फरवरी को एबीएसए मऊ द्वारा विद्यालय का निरक्षण किया गया। इस दौरान शिक्षक संजीव ने गांव के भोले-भाले लोंगो को गुमराह करके सादे कागज में हस्ताक्षर करवाकर शिकायतकर्ता के विरुद्ध पैसे मांगने की फर्जी रिपोर्ट तैयार करके जांच अधिकारी को दे दिया और जांच अधिकारी ने भी रिपोर्ट को अपने उच्चाधिकारीयों को भेज दी। इस पर शिकायतकर्ता अन्य मीडिया कर्मीयों के साथ 10 फरवरी को भी विद्यालय में शिक्षक के विलंब से आने की सच्चाई को दिखाया गया। इस पर जांच अधिकारी ने बीती 14 फरवरी को दूसरी रिपोर्ट तैयार कर उसमें शिक्षकों को समय से आने के लिए निर्देशित किया गया। अब सवाल यह उठता है की अगर शिक्षक समय से आते हैं, तो निर्देशित करने की आवश्यकता क्यों पडी और अगर पत्रकार ने पैसे मागे तो पैसे का जिक्र दूसरी रिपोर्ट से क्यों हटाया गया। इसके साथ ही पहली रिपोर्ट में शिक्षकों को समय से आने के लिए निर्देशित क्यों नहीं किया गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि अगर जांच कर्ता अधिकारी ही ऐसे कार्य करेंगे तो आम जनता शिकायत करने कहा जाएगी। अब देखना यह है कि जो शिक्षक अपने ही अधिकारी को गुमराह कर सवालो के घेरे में खडा कर देता है, उसके विरुद्ध जांच अधिकारी व जिले के उच्चधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं या ऐसे ही शिक्षक अधिकारियों व गांव की जनता को गुमराह करते रहेंगे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट