महाविद्यालयों में वितरित किए गए स्मार्ट फोन
उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट ब्यूरो। धर्मराज सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन बालापुर खालसा व हंडिया बाबा पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय में प्रदेश सरकार की योजना के तहत गुरुवार को अध्यनरत छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। फोन पाकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को फोन के माध्यम से ज्ञान अर्जन करने का आह्वान किया।
धर्मराज सिंह काॅलेज आॅफ एजुकेशन बालापुर खालसा रगौली में आयोजित कार्यक्रम में सांसद आर के सिंह पटेल ने छात्र-छात्रओं को स्मार्टफोन का वितरण किया। इस दौरान सांसद ने छात्र-छात्राओं को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा भविष्य में आगे बढ़ते रहने की कामना की। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पंकज अग्रवाल, निदेशक सुशील कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार हंडिया बाबा पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व भाजपा नेता जगदीश गौतम ने कहा कि छात्र-छात्राएं देश के भविष्य के निर्माता हैं। जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। प्रदेश सरकार ने छात्रों के अध्ययन को सुगम बनाने यह कदम उठाया है। प्राचार्य डॉ नारायण शुक्ला ने कहा कि छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क 98 स्मार्टफोन प्रदान किए गए हैं। स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं। इस अवसर पर कालेज के 98 बीएड अध्यनरत छात्र-छात्राओं को फोन वितरित किए गए। कार्यक्रम में शिक्षक हर्षवर्धन सिंह, सिन्धुजा, उमेश पांडेय, जय नारायण, शिव चरण पांडेय, छात्रा रीनू सिंह, ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.