उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
क
जौनपुर (जलालपुर)।क्षेत्र के तालामझवारा गांव में जनकल्याण हेतु शुक्रवार को पंडित दुबरी चौबे के आवास पर सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा समारोह के पहले दिन यज्ञाचार्य आचार्य पंडित रामलखन त्रिपाठी,रजनीश पाठक,मृतुंज्य पांडेय के सानिध्य में विधि-विधान के साथ वेदी पूजन किया गया। तत्पश्चात तालेश्वर महादेव मंदिर से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें शामिल पीतांबर धारी महिलाएं मंगल कलश सिर पर धारण कर प्रभु का गुणगान करते हुए चल रही थी। कलश यात्रा तालेश्वर महादेव मंदिर सा मंदिर के पास जल लेकर चौरा माता मंदिर होते हुए कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। कथा व्यास आचार्य पंडित आचार्य प्रमोद त्रिवेदी ने कहा कि श्रीमद्भागवत के अनुसरण से भक्त का कल्याण होता है और जीवन में सुख व शांति का अनुभव होता है। श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का अवसर बडे़ ही सौभाग्य से प्राप्त होता है।इस अवसर पर हरिशंकर चौबे, राजेश मिश्रा,ओमप्रकाश चौबे, रविशंकर चौबे, पंकज पांडेय , संदीप उपाध्याय सहित भारी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
You must be logged in to post a comment.