उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर : बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के भलुवाही गांव के वार्ड संख्या 5 में धर्म परिवर्तन कराए जाने के आरोप में दो महिलाओ समेत पादरी गिरफ्तार l सेंट् जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक थामस जोसेफ के प्रभाव में आकर पादरी सुजीत कुमार द्वारा को भलुवाही गांव के वार्ड न0 5 में स्थित कांति देवी के घर हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन करवाया जा रहा था सत्या शुक्ला (जिला संयोजक बजरंग दल) की शिकायत पर बदलापुर थाना प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय मय पुलिस टीम के साथ धर्म परिवर्तन स्थल भलुवाही गांव पर पहुंचे विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन कराने वाले पर पादरी सुजीत कुमार पुत्र रतन चंद्र निवासी बरबस पुर थाना बदलापुर एवं शिवानी पाल पुत्री दिनेश पाल निवासी भलुवाही रीना विश्वकर्मा पत्नी हंशराज विश्वकर्मा निवासी भलुवाही को पुलिस ने गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया सुसंगत धाराओ मे एफआईआर पंजीकृत करते हुए पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी l
धर्मांतरण मामले पर शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा कि 23 फ़रवरी को थाना बदलापुर में सत्या शुक्ला के द्वारा तहरीर शिकायत पत्र में धर्मांतरण का जिक्र था शिकायत प्राप्त होते ही अभियोग पंजीकृत कराया गया जिसमे मौके से कुछ धार्मिक पम्पलेट और तीन लोगो को मौके से गिरफ्तार किया गया है और इसमें शेष विधिक कार्यवाही की जाएगी l
You must be logged in to post a comment.