*प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों को दिया जा रहा लाभ*

*प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों को दिया जा रहा लाभ*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

(अम्बेडकरनगर)। जनपद के विकासखंड जहांगीरगंज की ग्राम पंचायत कोहड़ा भाट में अपात्र को पात्र बना कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने के मामले को लेकर आक्रोश बढ़ गया है।

यहां अपात्र को पात्र बनाकर योजना का लाभ दिए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण रामनेवाज शर्मा का कहना है कि सी डी ओ सहित जनपद के आला अधिकारियों व मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेज कर जांच कराने की मांग की गयी लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। रामनेवाज शर्मा ने बताया ग्राम कोहड़ा भाट गांव में आवास अपात्र भागवत पुत्र माता प्रसाद के पास गांव में अपना खुद का पक्का मकान बना हुआ है फिर भी पीएम आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। उनके पास पहले से पक्का मकान है। उन्हें रोजगार सहायक व विकास खण्ड़ जहांगीरगंज खण्ड़ अधिकारी व प्रधान प्रतिनिधि सहित ग्रामीण की मौजूदगी मे अपात्र होने की नोटिस चस्पा की गयी थी। फिर भी पीएम आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है।ब्लॉक के कर्मचारी द्वारा मोबाइल एप से पक्के बने हुए आवास वालों के आवास पर फोटो खींचक अपात्र को पात्र बना कर पीएम आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। जनसुनवाई व शिकायत पत्र के माध्यम से जिलाअधिकारी से मांग करते हुए कहा इस मामले की तुंरत जांच कर कार्रवाई की जाएं। अपात्र के आवास पर तुरंत रोक लगाई जाए।