उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। खंड विकास अधिकारी मऊ श्रवण प्रसाद गुप्ता ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेजकर अवर अभियंता लघु सिंचाई राकेश कौशल पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। सीडीओ को भेजे पत्र में आरोप लगाया है कि जेई अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करते।
खंड विकास अधिकारी ने सीडीओ को भेजे पत्र में बताया है कि अवर अभियंता लघु सिंचाई द्वारा उनको सौंपे दायित्वों का निर्वहन शासन की मंशानुरूप नहीं किया जाता। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में इनकी ड्यूटी लगाई गई थी पर वह वहां नहीं पहुंचे। बीडीओ का कहना है कि इसके अलावा 23 दिसंबर को नोडल अधिकारी ने अटल भूजल योजना के तहत कई गांव पंचायतों में चिह्नित तालाबों का मुआयना किया था पर इस दौरान अवर अभियंता मौजूद नहीं रहे। बीडीओ का आरोप है कि अवर अभियंता को चिह्नित तालाबों का मुआयना कर फोटो आदि भेजने के निर्देश दिए गए पर इस पर भी उन्होंने मनमाना काम किया। बीडीओ का कहना है कि राकेश कौशल द्वारा मनमाने ढंग से काम करने विभाग की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ता है। वह बिना उनकी अनुमति के कार्यालय की उपस्थिति पंजिका में सीएल लिख देते हैं। बीडीओ ने सीडीओ को भेजे पत्र में अवर अभियंता राकेश कौशल को स्वेच्छाचारी और लापरवाह बताते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.