अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना मऊ का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बुधवार को क्षेत्राधिकारी मऊ शीतला प्रसाद पाण्डेय की उपस्थिति में थाना मऊ का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखान, बंदीग्रह, प्रभारी निरीक्षक कार्यालय, बैरिक, मैस का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक मऊ को साफ-सफाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एएसपी ने अपराध रजिस्टर, ऑर्डर बुक न्यायालय, हिस्ट्रीशीटर, पुरस्कार घोषित रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, महिला अपराध रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर आदि का अवलोकन कर प्रभारी निरीक्षक मऊ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मऊ राजीव कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

जनपद चित्रकूट