डीएम ने ली रोगी कल्याण समिति की बैठक 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में बुधवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक जिलाधिकारी चैम्बर में हुई। बैठक में रोगी कल्याण समिति द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनरल सर्जन, ऑर्थो सर्जन, एएनटी सर्जन आदि की उपलब्धता हो गई है तो सर्जरी में अधिक से अधिक संख्या बढ़ाए। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी वार्ड में सीसीटीवी कैमरा सुचारू रूप से चलना चाहिए। ऑक्सीजन के बारे में जानकारी ली एवं ऑक्सीजन के संबंध में उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन बेड पर सेंटर लाइन ऑक्सीजन दें और ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी रहनी चाहिए एवं ऑक्सीजन सिलेंडर का डाटा भी नोट करते रहें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि गार्ड के माध्यम से रोड पर जो गाड़ियां खड़ी होती है, उसे व्यवस्थित रूप से खड़ी कराएं, रोड पर गाड़ियां नहीं होनी चाहिए। प्रसव कक्ष में टावल की उपलब्धता के संदर्भ में जिलाधिकारी ने कहा कि काटन का टावल ही उपलब्ध कराएं एवं प्रसव कक्ष में विंडो एसी भी लगवाए क्योंकि गर्मी का मौसम आ गया है। उन्होंने कहा कि गर्मी के सापेक्ष जो भी संसाधन की आवश्यकता है उसे रखें और एसी, कूलर कि जो मरम्मत है उसे करा कर रखें । जल आपूर्ति के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि जल संस्थान को दिखाकर वाटर टैंक को ठीक कराएं। फैंसिंग के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि जो गाय, भैंस बाउंड्री के अन्दर घूमती हैं उनको सीमेंटेड पिलर पर ही फैंसिंग कराएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि सुलभ शौचालय कुछ शुल्क लेकर चलाएं जिससे की साफ-सफाई बनी रहे। उन्होंने स्टैनरी व कार्यालय व्यय के संबंध में कहा की डिमांड करें। जिलाधिकारी ने कहा कि नेडा से समन्वय बनाकर सोलर पैनल सिस्टम से चलाएं जिससे कि हमेशा के लिए समाधान हो सके। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि एक रैन बसेरा भी बनवाए जिससे मरीजों के साथ आए हुए लोगों को रूकने के लिए स्थान उपलब्ध हो सके। बैठक में नालियों, खिड़कियों, बल्ब, रंगाई पुताई आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजी यादव, समिति सदस्य पंकज अग्रवाल व अभिमन्यु सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

जनपद चित्रकूट