लाखों श्रद्धालुओं ने किया दर्शन पुजन लगें हर हर महादेव के नारे

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

त्रिलोचन महादेव जलालपुर जौनपुर..
.
स्वयंभू शिवलिंगों में त्रिलोचन महादेव का भी महत्वपूर्ण स्थान है। त्रिलोचन महादेव का मंदिर वाराणसी-जौनपुर सीमा पर त्रिलोचन महादेव बाजार में स्थित है।स्कंद पुराण के अनुसार देवादिदेव शिव जब योगयुक्त होकर बैठे हुए थे तभी त्रिलोचन महादेव सात पातालों को छेद कर उत्पन्न हुए। स्कंद पुराण के अनुसार भगवान शिव पार्वती जी से कहते हैं कि सब तीर्थों में आनंद-कानन और शिवलिंगों में त्रिलोचन महादेव श्रेष्ठ हैं। इस मंदिर की खासियत यह है कि त्रिलोचन महादेव के शिवलिंग पर भगवान शिव की आकृति उभरी हुई है वह भी एक नहीं बल्कि दो। प्रायः श्रद्धालु इन आकृतियों को देख नहीं पाते। क्योंकि बड़े से अर्घे के भीतर स्थित शिवलिंग पर माला फूल चढ़ा रहता है। आकृति को देखने के लिए अर्घे के भीतर कूपर जलाना पड़ता है।यह शिवलिंग सीधा न होकर उत्तर दिशा की ओर झुका हुआ है। उत्तर दिशा की ओर शिवलिंग झुकने के पीछे एक किवदंती है लपुर—महाशिवरात्रि पर्व शुक्रवार को त्रिलोचन महादेव स्थित प्राचीन व ऐतिहासिक शिव मंदिर पर सुबह 4 बजे मंदिर का पट खुलते हीचारो तरफ हर-हर महादेव का घोष से पुरा मंदिर परिसर गूंज उठा।भगवान शिव का पूजन करने के लिए श्रद्घालु उमड़ पड़े।मदार की माला,बेलपत्र,धतूरे आदि से भोलेनाथ का पूजन और जलाभिषेक किया गया।मंदिर पर क्षेत्राधिकारी केराकत अजय कुमार श्रीवास्तव केराकत सर्किल के जलालपुर एसओ पन्ने लाल,


हमराहियों के साथ चक्रमण करते रहे।हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल तैनात थी।जिसमे सौ की संख्या में महिला और पुरूष पुलिस कर्मी लगाऐ गऐ थे।मंदिर प्रबंधक मुरलीधर गिरी अपने मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ मंदिर के गर्भगृह और मंदिर परिसर में चक्रमण करते रहे।अपराध निरोधक कमेटी के अध्यक्ष मो. एजाज अहमद अपने साथियों के साथ मेले का भ्रमण करते रहे।संचालन रामचन्दर सिंह और विनय गुप्त अकेला ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रविशंकर सिंह,पवन तनय मिश्रा ने कहाबाबा त्रिलोचन महादेव दरबार में आये हुए आप सभी भक्तगणों का हार्दिक स्वागत हैं


शिव आराधना के पावन पर्व महाशिवरात्रि की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। सृष्टि व संहार के देवता बाबा भोलेनाथ की कृपा हम सभी पर बनी रहें, ऐसी मेरी नीलकंठ से प्रार्थना है।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला