उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/प्रतापगढ़!/* आज दिनांक 10.04.2023 को जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 नितिन बंसल और पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने नगर निकाय चुनाव को लेकर की प्रेसवार्ता। आचार संहिता लागू, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई- डीएम। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ हुए चिन्हित- डीएम। 4 मई को मतदान व 13 मई को आएगा रिजल्ट। जनपद को 42 सेक्टर व 21 जोन में बांटा गया। 279 वार्डो के लिए 506 बूथ केंद्र बनाए गए। 457814 मतदाता करेंगे मतदान, 238190 पुरुष व 219624 महिला मतदाता- डीएम। वोटर लिस्ट में नाम बढ़वाने का अभी है मौका- डीएम। निष्पक्ष तरीके से होगा निकाय चुनाव- एसपी। हिस्ट्रीशीटर्स का हुआ सत्यापन। अवैध शराब का किसी प्रकार से न हो चलन। जरूरत पड़ी तो मारेंगे गोली- एसपी।
रिपोर्ट चीफ ब्यूरो हरिश्चंद्र यादव प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.